हरदा – शहर के पेट्रोल पम्पो पर पेट्रोल हुआ खत्म लोग हो रहे परेशान।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
शहर के पेट्रोल पम्पो पर खत्म हुआ पेट्रोल। केंद्र सरकार के हिट एंड रन बनाए गए नए कानून के विरोध में ट्रक ड्राइवरो कि हड़ताल आज से शुरू हो गई। जिसके चलते कई दैनिक दिनचर्या ठप सी हो गई है। ड्राइवरो कि हड़ताल के चलते शहर के पेट्रोल पम्पो से पेट्रोल खत्म हो गया जिससे सारे शहर मे हाहाकर मच गया। पेट्रोल खत्म होने कि सूचना मिलते ही घरो से लोग पेट्रोल डलवाने पम्प पहुंचे गए जहा पेट्रोल वालों कि भीड़ लगने लगी जिसके चलते पम्प संचालको को व्यवस्था बनवाने पुलिस बुलानी पड़ी। देखते देखते शहर के सारे पेट्रोल पम्पो से पेट्रोल खत्म हो गया जिसके चलते अब लोगो को परेशनी उठानी पढ़ रही है। कुछ लोगो नए पेट्रोल अधिक मात्रा मे स्टॉक करके रख लिया है क्युकी शहर मे यह अफवाह उड़ रही है कि ड्राइवरो कि हड़ताल खत्म होने मे दो से तीन दिन लग सकते है इसलिए पेट्रोल का स्टॉक करके रख लिया है।
इधर पेट्रोल पम्प मैनेजर मुकेश राठौर का कहना है कि पेट्रोल डीजल कि कमी नहीं है ट्रक ड्राइवरो कि हड़ताल के कारण गाड़ी नहीं आ पा जिस कारण पेट्रोल खत्म हो गया जैसे ही हड़ताल खत्म होंगी पेट्रोल कि गाड़िया आ जाएगी और पेट्रोल सुचारु रूप से मिलना चालू हो जाएगा।