लाइफस्टाइलहरदा
हरदा – कलेक्टर व एस पी ने देर रात शहर का भ्रमण कर बस स्टैंड पर रेन बसेरा का जायजा लिया।
कपिल शर्मा, हरदा

हरदा जिले में लगातार शीतलहर का प्रकोप जारी है इसी के मद्देनजर आज कलेक्टर ने रैन बसेरों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। देर रात को कलेक्टर एवं एस पी ने शहर के बस स्टैंड स्थित रेन बसेरा में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। रेन बसेरा में आने वाले लोगों के लिए पर्याप्त सुविधा उपलब्ध हो इसके लिए नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिये।
कलेक्टर ऋषि गर्ग ने बताया कि शीत लहर का प्रकोप लगातार जारी है इसी के मद्देनजर आज रेलवे स्टेशन एवं बस स्टेशन पर पहुंच कर उन्होंने इनमे बसे गांव में आने वाले लोगों के लिए व्यवस्थाओं का जायजा किया है एवं अन्य सुविधाओं के लिए नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए है। शहर भ्रमण के दौरान कलेक्टर ऋषि गर्ग, एस पी मनीष कुमार अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ रोहित सिसोनिया, नगर पालिका सीएमओ ज्ञानेंद्र कुमार यादव मौजूद रहे।