हरदा – डिस्ट्रिक्ट कमान्डेंट के दिशा-निर्देशन में प्लाटून कमांडर ने SDERF की टीम के साथ जिला अस्पताल मे दिया आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण।
कपिल शर्मा, हरदा

आपदा जोख़िम नियुनिकरण के अंतर्गत मध्य प्रदेश में आपदा से बचाव एवं प्रबंधन हेतु विभिन्न संस्थानों और हितधारकों को सशक्त बनाने के लिए SDERF की टीमें लगातार मॉक अभ्यास, क्षमता निर्माण कार्यक्रम व जन जागरुकता के अभियान चला रही है।
प्लाटून कमांडर रक्षा राजपूत ने बताया की समाज का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा डॉक्टर, नर्स एवं चिकित्सा संस्थानों में आपदा से बचाव हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सा सुरक्षा एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रही है। उसी कड़ी में आज मंगलवार को डिस्ट्रिक्ट कमान्डेंट मयंक कुमार जैन के दिशा-निर्देशन में SDERF की टीम द्वारा जिला अस्पताल हरदा मे आपदा प्रबंधन उपकरणों, सामग्रियों को ऑपरेट करने एवं घरेलू सामग्रीयो से बचाव उपकरण बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्लाटून कमांडर रक्षा राजपूत एवं एमपी SDERF की प्रशिक्षित टीम द्वारा आपदा के अंतर्गत भूकंप, बांढ़ , प्राथमिक उपचार, सर्पदंश, आग के बचाव उपकरणों का इस्तेमाल करना एवं विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें जिला अस्पताल के डॉक्टर एवं नर्स, कर्मचारियों तथा आमजन ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस दौरान मुख्य चिकित्साह एवं स्वास्थ्य अधिकारी एच पी सिंग एवं स्टाफ द्वारा एसडीईआरएफ़ टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एसडीईआरएफ टीम द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम बहुत प्रशंसनीय और शिक्षाप्रद है। इस कार्यक्रम से स्टाफ व अधिकारी लाभान्वित होंगे और आपदा के दौरान अपने और अन्य लोगों के जीवन को बचाने में अपना सहयोग प्रदान कर पाएंगे।