हरदा – न्यूरो परामर्श का आयोजन 19 नवंबर को हरदा में ! फिजिशियन व न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. निपुण पौराणिक दिव्या मेडिकल पर उपलब्ध रहेंगे
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

हरदा शहर में फिजिशियन स्पेशलिस्ट डॉ. के रूप में इंदौर के प्रसिद्ध डॉ. अपूर्व पौराणिक के बेटे न्यूरोलॉजिस्ट व फिजिशियन डॉ निपुण पौराणिक 19 नवंबर रविवार को हरदा आ रहे है। डॉ. निपुण पौराणिक ने अनेक राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय चिकित्सा सम्मेलनों में भाग लिया है। उन्हें न्यूरोलॉजी संबंधित बीमारियों के इलाज का काफी लम्बा अनुभव है। निम्नलिखित बीमारी के मरीज न्यूरो परामर्श में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है और परामर्श का लाभ ले सकते है। जिसमे लकवा, ब्रेन अटेक, मिर्गी, फिट, सिर दर्द, माइग्रेन, पार्किन्स, हाथ पैर कंपन, चक्कर, भुलने की बीमारी, मस्तिक ज्वर, आदि से जो भी पीड़ित है उनका इलाज न्यूरो इंटरवेंशन तकनीक से इलाज की सुविधा इस रविवार 19 नवंबर सुबह 11 से 2:30 बजे तक दिव्या मेडिकल गणेश चोक पर उपलब्ध रहेंगे जो भी इन बीमारियों से पीड़ित मरीज है वो परामर्श और इलाज करवा सकता है वही आयोजको द्वारा 9926420160 व 6260465050 पर सम्पर्क कर और आप पंजीयन करवाकर असुविधा से बच सकते है।
निम्नलिखित लक्षणों वाले मरीज मिलें…
लकवा अचानक बोलने में लड़खड़ाहट, हाथ-पाँव में कमजोरी या चेहरे का टेढ़ा हो जाना लकवे का लक्षण है, मिर्गी रोग या झटके आने की बीमारी, नींद संबंधी विकार के मरीज, सिरदर्द, बदन दर्द, पीठ या सायटिका के दर्द से पीड़ित मरीज भूलने की बीमारी, हाथ-पाँव में कंपकंपाहट के मरीज, चक्कर के मरीज आदि।