खेलदेशमध्यप्रदेशहरदा
हरदा – संतोष ट्राफी के लिए मध्यप्रदेश की टीम में अजय पुरविया का चयन, कोच व खिलाड़ियों ने दी बधाई।
कपिल शर्मा, हरदा।

हरदा शहर व पूरे मध्यप्रदेश के लिये बड़ी गौरव की बात है की मध्यप्रदेश के छोटे से जिले हरदा से फुटबाल खिलाडी अजय पूर्विया का चयन संतोष ट्राफी के लिए हुआ है। जानकारी के अनुसार 7 जनवरी से कोल्हापुर महाराष्ट्र में संतोष ट्रॉफी का आयोजन होने वाला है। जिसमें भाग लेने वाली मध्यप्रदेश की टीम के लिये हरदा शहर के फुटबाल खिलाड़ी अजय पुरविया उर्फ बट्टी का चयन हुआ है। फुटबाल खिलाड़ी अनीस खान ने बताया की पहली बार जिले से संतोष ट्रॉफी के लिए खिलाड़ी का चयन किया गया है। इस उपलब्धि पर रामनिवास जाट, अनीस खान, विक्रांत अग्रवाल, रानी खान सहित सभी खिलाड़ियों ने खुशी जताई और फुटबाल खिलाडी अजय पूर्विया के उज्वल भविष्य की कामना की है।
कपिल शर्मा हरदा, 975350858