राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त दिनेश तिवारी ने सर्व ब्राह्मण समाज वेलफेयर सोसायटी के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा संगठन के हर सहयोग के लिए हम तैयार है।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

सर्व ब्राह्मण समाज वेलफेयर सोसायटी की मासिक बैठक रविवार को इंदौर रोड़ स्थित होटल मानसरोवर मे आयोजित की गई। बैठक का संचालन कर रहे संस्थापक सचिव शिशिर गार्गव ने बताया की बैठक मे सोसायटी द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की गई। साथ हि आगामी कार्ययोजना का का प्रस्ताव नगर अध्यक्ष राजेश जोशी द्वारा रखा गया। जिस पर सदस्यों ने अपने सुझाव रखे।
बैठक में मुख्य रूप से माह में शिवरात्रि तथा फाग उत्सव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। साथ ही जिला एवं ग्रामीण इकाई गठन को लेकर चर्चा की गई। बैठक मे सोसायटी के कार्यो को व्यपाकता प्रदान करने सम्पर्क अभियान को ओर अधिक गति देने पर भी जोर दिया गया। बैठक की शुरुआत मे राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संगठन के प्रदेशध्यक्ष दिनेश तिवारी का बेलफेयर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष रजनीश शर्मा ने स्वागत कर संगठन की गतिविधियों से अवगत कराते हुए सभी पदाधिकारियों का परिचय करवाया गया।
दिनेश तिवारी ने संगठन के कार्यो की तारीफ करते हुए कहा की भविष्य मे हर सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहेंगे कर्मचारी संगठन के अन्य लोगो का भी स्वागत सम्मान किया गया।