सर्व ब्राह्मण समाज संगठन ने आगामी विधानसभा चुनाव में अनारक्षित सीट पर अनारक्षित वर्ग का उम्मीदवार बनाने की मांग की है।
कपिल शर्मा, हरदा

सर्व ब्राह्मण समाज संगठन द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अनारक्षित वर्ग के अधिकार एवं मांगो को प्रमुख लोगो के समक्ष रखा जा रहा है। इसके अंतर्गत अनारक्षित सीट पर अनारक्षित वर्ग से उम्मीदवार बनाए जाने की मांग भी की गई है। सर्व ब्राह्मण समाज संगठन के अध्यक्ष राजेश पाराशर ने बताया कि इस आशय का एक पत्र कांग्रेस के जिला प्रभारी अजय ओझा को भी सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि हमने आगामी विधानसभा चुनाव में अनारक्षित सीट पर अनारक्षित वर्ग के व्यक्ति को अवसर प्रदान करने की मांग की है। वहीं संगठन द्वारा अन्य दलों के प्रमुख लोगो से मुलाकात कर यह आशय का पत्र सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि संगठन द्वारा अपने अधिकारों के लिए सतत प्रयास किए जाएंगे।संगठन ने अनारक्षित वर्ग के अधिकारों के लिए प्रयासरत संगठन, आनुषंगिक संगठन को समर्थन एवं सहयोग भी किया है।