मध्यप्रदेशशिक्षाहरदा
हरदा – ग्राम अबगांब कला की जन शिक्षिका इंदिरा गीते ने पिता की स्मृति मे ग्राम हीरापुर मे स्कूली बच्चों को कराया विशेष भोजन।
कपिल शर्मा, 9753508589

जिले के ग्राम अबगांब कला की जन शिक्षिका इंदिरा गीते ने अपने पिता स्व विश्वनाथ गीते की स्मृति मे ग्राम हीरापुर की शासकीय प्राथमिक शाला मे स्कूली बच्चों को तिथि भोज पर विशेष भोजन कराया जिसमे उन्होंने स्कूली बच्चों को खीर पुड़ी, सब्जी भजिये आदि का विशेष भोजन करा गया। जन शिक्षिका इंदिरा गीते ने बताया की लोग अपने परिजनों की स्मृति मे तरह तहर के आयोजन करते है। कोई ब्राह्मणो को भोज करता है तो कोई दान दक्षिणा देता है, कोई पौधरोपण कार्य करता है। चुकी मै एक शिक्षिका हु इसलिए मैने अपने पिताजी स्व विश्वनाथन गीते की तिथि भोज पर ग्राम हीरापुर की शासकीय प्राथमिक शाला मे बच्चों को खीर पुड़ी, सब्जी व भजिए का विशेष भोजन कराया।