हरदा – CMHO कार्यालय मे पदस्त DPM के.के. राजोरिया 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार।
कपिल शर्मा, 9753508589

जिला अस्पताल के CMHO कार्यालय मे पदस्थ DPM के. के. राजोरिया को लोकायुक्त ने जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ शुभाष जैन से बिलो की फाईल को पास करने के लिए 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा।
मध्य प्रदेश सरकार एक ओर भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश होने के लाखों दावे कर है, लेकिन प्रदेश में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा। प्रदेश में आए दिन रिश्वतखोरी के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा हि एक रिश्ववतखोरी का मामला आज हरदा जिले मे समाने आया है। जि हा हम बात कर रहे है हरदा जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय की जहा DMP कृष्णकांत राजोरिया द्वारा क्षय रोग अधिकारी डॉ सुभाषा जैन से बिलो की फाईल को आगे बड़ाने के लिए 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी। जिसे आज 10 हजार रुपये लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया है। जानकारी के अनुसार आज लोकायुक्त की 10 सदस्यीय टीम ठीक 30:30 बजे CMHO कार्यालय पहुंची 3 बजकर 45 मिनिट पर डॉ सुभाष जैन ने 10 हजार रुपये DPM के.के. राजोरिया को दिये उसके ठीक 3 मिनिट बाद 3 बजकर 48 मिनिट पर लोकायुक्त की टीम ने पकड़ लिया उसके बाद 3 बजकर 50 मिनिट से लोकायुक्त ने अपनी कार्यवाही शुरु कर दी जो अभी जारी है। इधर लोकायुक्त DSP डॉ सलिल शर्मा ने बताया की दिनांक 7 सितंबर 2022 को शिकायतकर्ता डॉक्टर सुभाष जैन जिला क्षय अधिकारी हरदा ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त संगठन भोपाल को शिकायत की कि वह हरदा मे जिला क्षय अधिकारी के पद पर पदस्थ है। जहा CMHO कार्यालय के DPM ( District programme manager ) कृष्णकांत राजोरिया के द्वारा जिला क्षय कार्यालय के बिलों की फ़ाइलो के सत्यापन करने एवं आगे बढ़ाने के लिए आवेदक से 10 हजार रूपये की रिश्वत की मांग की जा रही है। आवेदक डॉक्टर सुभाष जैन रिश्वत न देकर कृष्णकांत राजोरिया के विरूद्ध कार्यवाही चाहते थे। आवेदन के सत्यापन कार्यवाही के बाद पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में आज मंगलवार को डीएसपी डॉक सलिल शर्मा की 10 सदस्यीय टीम ने कृष्णकांत राजोरिया को डॉक सुभाष जैन से 10000 रूपये की रिश्वत लेने पर रँगे हाथ पकड़कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की।