
चुनाव पास आते ही प्रशासन ने जिले मे बड़ा फेर बदल किया हैं। जिसके चलते जिले के 19 पटवारी व 2 आर आई का तबादला किया गया है। अपर कलेक्टर प्रवीण फूलपगारे ने बताया की एक ही स्थान पर 3 वर्षो से अधिक जमे पटवारियों का जिले मे ही फेर बदल किया गया है। इस तबादलें मे 7 हरदा तहसील 7 हंडिया तहसील 4 टिमरनी एवं 1 रहटगांव तहसील के पटवारी शामिल है। हंडिया तहसील के राजस्व निरीक्षक धर्मेन्द्र सोलंकी को हंडिया तहसील से टिमरनी तहसील भेजा एवं अजाबराव खडगे को टिमरनी तहसील से हंडिया तहसील भेजा गया। इसी प्रकार पटवारी प्रहलाद धानक को हरदा से रहटगांव, रामकिशोर अग्रवाल को हंडिया से हरदा, योगेंद्र दांगी को हंडिया से टिमरनी, राजीव जैन को हंडिया से हरदा, जितेंद्र चौहान को हंडिया से सिराली, मूरतसिंह चौहान को हरदा से रहटगांव, रमेश नाग को इंडिया से हरदा, जवाहर पटेल को हंडिया से रहटगांव, राहुल कनाडे को टिमरनी से हंडिया, मिताली ठाकुर को हरदा से हंडिया, जयपाल इरपाचे को हंडिया से रहटगांव, सुमेरसिंह राजपूत को टिमरनी से हरदा, विजय कौशल को टिमरनी से हंडिया, अशोक मालवीय हल्का नंबर 22 बीड़ को हरदा से हल्का 29 बुंदड़ा, राघवेंद्र सिंह को हल्का 29 बुंदड़ा से हल्का नंम्बर 22 बीड़ हरदा, भवानी राजपूत को 26 गहाल से 37 रैसलपुर, लादु राम धूर्वे को 25 चारखेड़ा टिमरनी से 24 बरकला टिमरनी, दिनेश कुमार इवने को 9 डोलारिया से 13 आलमपुर रहटगांव, दीपक बंडोड को हल्का 5 हरदा खुर्द से 26 गहाल हरदा भेजा गया है।