प्रशिक्षणमध्यप्रदेशहरदा
हरदा – नर्मदा नदी के टंकी घाट पर 15 होमगार्ड जवानो को दिया गया आपदा प्रबंधन का 3 दिवसीय प्रशिक्षण।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

डी आई जी आपदा प्रबंधन एवं डिविजनल कमाण्डेन्ट से प्राप्त निर्देशानुसार 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हंडिया मे नर्मदा नदी के पानी टंकी घाट पर किया गया। प्लाटून कमांडर रक्षा राजपूत ने बताया की प्रशिक्षण के आज तीसरे दिन मयंक कुमार जैन जिला सेनानी के मार्गदर्शन में प्रभारी रक्षा राजपूत प्लाटून कमांडर के नेतृत्व में आरक्षक एवं SDREF टीम हरदा द्वारा 15 होमगार्ड जवानो को नर्मदा नदी के पानी की टंकी घाट पर सुबह 7 बजे से 11 बजे तक तैराकी, बबलिंग, चप्पू से बोट हैंडलिंग, डूबने से बचने के तरीके की सिखलाई दी गई। साथ ही 4 बजे से 6:30 बजे तक रोबोट की इंफ्लेट करने की विधि, पार्ट्स के नाम व लाने जाने एवं रेस्क्यू वाहन मे लोड करने के तरीके की जानकारी एवं आपदा के दौरान ध्यान देने बाली बातो के बारे मे जानकारी दी गई।