क्राइममध्यप्रदेशहरदा

हरदा – सट्टा लिखने एवं खेलने वाले 6 सटोरियो को 14790 रूपये के साथ किया गिरफ्तार, 10 बाइक की जप्त।

कपिल शर्मा, 9753508589

Harda Express

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
हंडिया पुलिस ने सटोरियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 6 सटोरियों को 14790 रूपये नगदी एवं 6 मोबाइल फोन के साथ घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। साथ ही घटनास्थल से 10 मोटरसाईकिल भी जप्त की गई है। थाना प्रभारी आरपी कवरेती ने बताया की पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के निर्देशन में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने हेतु सतत कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम मे हंडिया पुलिस द्वारा बुधवार को रमजानपुर के जंगल में महुआ पेड़ के नीचे सट्टा लिखने एवं खेलने की सूचना पर दबिश देते हुए पुलिस टीम द्वारा अंधेराबंदी कर सट्टा खेलने एवं लिखने वाले 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जिनके पास से 14790 रूपये नगदी, सट्टा सामग्री 6 नग मोबाइल जप्त किये गए। वही मौके से 10 मोटरसाइकिल भी जप्त की गई आरोपियों में अशोक बेलदार, मुकेश बलाई, सुमेर तोमर, हर्षित कौरकू, लक्ष्मीनारायण एवं दुर्गाप्रसाद के खिलाफ पुलिस ने सट्टा अधिनियम की धारा 4 के तहत मामला दर्ज कर जाँच मे लिया।


Harda Express

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button