मध्यप्रदेशशिक्षाहरदा

वन परीक्षेत्र हंडिया सामान्य के अंतर्गत ग्राम जोगा मे वन विभाग द्वारा अनुभूति कैम्प आयोजित किया गया।

कपिल शर्मा, हरदा

Harda Express

वन परिक्षेत्र हंडिया सामान्य के अंतर्गत म.प्र. ईको पर्यटन विकास बोर्ड के सोजन्य से वन विभाग द्वारा अनुभूति कैम्प का आयोजन जिले के वनग्राम जोगा में आयोजित किया गया। प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी हंडिया सामान्य के. एल. मंडलेकर ने बताया की इस कैम्प में शासकीय माध्यमिक शाला हण्डिया, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, हण्डिया एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नयापुरा के 125 छात्र – छात्राओं ने भाग लिया।

अनुभूति कैम्प में विद्यार्थियो को सुबह के समय पक्षी दर्शन कराया गया। नेचर ट्रेल पर विद्यार्थियो को विभिन्न प्रजातियों के वृक्षो, झाडियों एवं वन्यप्राणियों के चित्र के माध्यम से वन्यप्राणियों की दिनचर्या से वन स्टॉफ द्वारा अवगत कराया गया। कैम्प में जिले के वनमंडलाधिकारी हरदा सामान्य अंकित पाण्डे, उपवनमंडलाधिकारी उत्तर हरदा सामान्य संजय कुमार जैन एवं वन परिक्षेत्र प्रभारी अधिकारी हंडिया सामान्य के.एल मंडलेकर एवं समस्त परिक्षेत्र स्टॉफ उपस्थित रहे।

वमंडलाधिकारी हरदा सामान्य द्वारा क्विज प्रतियोगिता, निंबध, चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागीयों को पुरूस्कार एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। इस दौरान राहुल कर्मा कक्षा 11वी, द्वितीय स्थान निलेश पाल कक्षा 12वी शासकीय उच्चतर मा०वि० नयापुरा एवं तृतीय स्थान सना शाह, कक्षा 8वी. शासकीय पूर्व माध्यिम शाला, हंडिया क्विज प्रतियोगित में विजेता रहे। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संजना कनोजिया, द्वितीय स्थान संचिन पटेल, तृतीय स्थान क्षमा कनोजे द्वारा प्राप्त किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रंजनी भिलारे, द्वितीय स्थान कविता परते, तृतीय स्थाना सना शाह द्वारा प्राप्त किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सोनी, भारती एवं प्रमिला द्वितीय स्थान मनीषा, संध्या व लक्ष्मी एवं तृतीय स्थान दिपिका, पायल द्वारा प्राप्त किया गया। अन्त में वनमंडलाधिकारी हरदा द्वारा वन, वन्यप्राणियों एवं पर्यावरण के संरक्षण एवं “प्रो-प्लैनेट पीपल (P3) एवं लाइफ मिशन की पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली को अपनाने और बढ़ावा देने की शपथ कैम्प में उपस्थित छात्र- छत्राओ, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं परिक्षेत्र स्टॉफ सहित ग्रामीणो को दिलाई गई।


Harda Express

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button