मध्यप्रदेशहरदा
परिवहन विभाग ने खेड़ीपुरा नाके पास वाहन चेकिंग मे 9 वाहनों से 52 हजार रुपए जुर्माना वसूला।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

जिला परिवहन विभाग द्वारा आज सोमवार को खेड़ीपुरा नाके के पास अवैध डंपर वाहन व अन्य वाहनों पर चेकिंग की गई। जिला परिवहन अधिकारी निशा चौहान ने बताया की उच्च अधिकारियों के निर्देशन मे आज खंडवा बाईपास रोड पर बॉडी एक्सेस, बिना बीमा तथा बिना फिटनेस और पंजीयन क्रमांक स्पष्ट रूप से न लिखे होने वाले वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की। उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान कुल 25 वाहनों का निरीक्षण किया गया। जिनमें से 9 वाहनों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही कर 52000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। इस दौरान एक डंपर पर बकाया कर 8208 रुपये जमा कराया गया और एक अन्य डंपर वाहन बिना फिटनेस के पाए जाने पर जप्त भी किया गया।