विकास नगर मे गर्ल आइकॉन मानसी मंडलेकर द्वारा नुक्क्ड़ नाटक के माध्यम से शिक्षा के प्रति किशोरी बालिकाओं को किया जागरूक।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

हरदा जिले की गर्ल आइकॉन मानसी मंडलेकर के द्वारा शहर के विकास नगर मे लोगो को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक किया गया। मानसी मंडेलकर ने बताया की मिलान फाउंडेशन के द्वारा संचालित प्रोजेक्ट गर्ल आइकॉन के माध्यम से सेशन एवं नुक्कड़ नाटक के द्वारा किशोरी बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है।
मिलान फाउंडेशन के द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया है जिसका नाम बैक टू स्कूल है। इस कार्यक्रम के तहत हम उन पिछड़े क्षेत्रों के समुदाय में जाकर बालिकाओं का एडमिशन करवाते हैं जो कोविड-19 या किसी अन्य कारणवश स्कूल नहीं जा पा रही है। स्कूल ड्रॉपआउट गर्ल्स का एडमिशन करवाते हैं साथ ही RTE एक्ट के बारे में सेशन और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव लाने का प्रयास किया जा रहा है।
पिछले साल वर्ष 2022 की अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस ( ILD) पर की गई जनगणना के अनुसार देश की साक्षरता दर 77.7% है जिसमें ग्रामीण इलाकों की साक्षरता दर 73.5% हैं और शहरी इलाकों की साक्षरता दर 87.7% रही है। दुनिया भर में अभी 771 मिलियन लोग ऐसे हैं जो बढ़िया लिख नहीं सकते हैं इसमें अधिकतर महिलाएं हैं एक रिपोर्ट के मुताबिक कोविड-19 महामारी के कारण 24 मिलियन से अधिक छात्र स्कूल नहीं लौटे हैं जिसमें से 11 मिलियन लड़कियां हैं। मिलान फाउंडेशन 3 राज्यों में काम कर रहा है मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश और कर्नाटक तीनों राज्यों में महिला साक्षरता के प्रति जागरूकता का प्रयास किया जा रहा है ताकि वह शिक्षा के महत्व को समझें और अपने जीवन में आगे बढ़े। नुक्कड़ नाटक में 25 किशोरी बालिकाएं शामिल हुई जिनकी उम्र 7 वर्ष से 17 वर्ष थी।