हरदा – स्वास्थ्य विभाग ने होमगार्ड के जवानो के स्वास्थ्य परिक्षण के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज मे लगाया स्वास्थ्य शिविर।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

हरदा जिला अस्पताल के द्वारा आज स्थानीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में होमगार्ड के जवानों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। हमेशा ड्यूटी पर तैनात रहकर अपना कर्तव्य निभाते हुए होमगार्ड के जवान ड्यूटी निभाते हैं, लेकिन वह अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं करवा पाते हैं इसी उद्देश्य से आज जिला अस्पताल द्वारा स्थानीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।
इस दौरान जिले के करीब 70 होमगार्ड के जवानों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर का आयोजन प्लाटून कमांडर रक्षा राजपूत के नेतृत्व मे किया गया। जिसमे जिला अस्पताल के प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. ब्रजेश रघुवंशी, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश सतीजा, डॉ. पंकज कोटिया, डॉ. अशोक जाट, डॉ. कमलाकांत शुक्ला, डॉ. पूर्वी पटेल द्वारा जवानो के स्वास्थ्य परीक्षण मे ब्लड प्रेशर, शुगर, कान, नाक, गला, दाँत सहित अन्य जांचे की गई।