हरदा – हरदा पहुंचे अर्जुन पुरस्कार विजेता कृपाशंकर पटेल, पहलवानों से साझा किए दाव-पेंच।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

देश के अर्जुन पुररस्कार विजेता व भारतीय रेलवे के वर्तमान कोच तथा अंतरराष्ट्रीय पहलवान कृपाशंकर पटेल (विश्नोई) सोमवार को इंदौर रोड स्थित अरविंद कुश्ती अखाड़ा पहुंचे। जहा उन्होंने अखाड़ा के बच्चों को सुबह कुश्ती के टिप्स दिए। वहीं उन्हें कुश्ती में श्रेष्ठ प्रदर्शन को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। कृपाशंकर पटेल ने अखाड़ा के कोच व पहलवान अखिलेश कालीराणा विश्नोई के साथ कुश्ती के नए नए दाव पेंच को बच्चों के साथ साझा किया। चर्चा के दौरान कृपाशंकर पटेल विश्नोई ने बताया कि वे यहां कुश्ती के विकास के लिए आए हैं। खिलाड़ियों को किस तरह अपनी प्रतिभा में बढोतरी करनी है यह बताया गया। मैं समय समय पर अरविंद कुश्ती अखाड़ा में बच्चों को टिप्स देने आता रहता हूं। अखाड़ा के कोच अखिलेश कालीराणा हैं जो बच्चों को काफी अच्छी ट्रेनिंग दे रहे हैं। पहलवान अखिलेश ने जिले में कुश्ती को बढ़ावा दिया है। आधुनिक अखाड़ा बनाकर पहलवानों को नई नई तकनीकी से कुश्ती सिखा रहे हैं। आने वाले दिनों में हरदा में कई पहलवान तैयार होंगे जो अपना और अखाड़ा का नाम रौशन करेंगे। बच्चों काे कुश्ती का अभ्यास करने तथा किसी प्रतियोगिता में प्रदर्शन करने के दौरान कितना खाना खाना है, गुलकोस और पानी कितना और कब पीना है यह बताया। भूखे पेट कुश्ती करने में नुकसान होता है।तकनीकी रूप से निपुणता लाने के लिए बच्चों को बताया गया।
आपको बता दे कि आमिर खान की दंगल फिल्म में कृपाशंकर पटेल (विश्नोई) ने कलाकारों को कुश्ती के दाव पेंच सिखए थे। आमिर खान कुश्ती सिखाने के लिए कृपाशंकर को अपना गुरु तक मानते हैं। फिल्म की तैयारी के दौरान कृपाशंकर ने ही आमिर सहित महिला किरदारों को कुश्ती सिखाई थी। साथ ही दिल्ली में जारी पहलवानों के धरने को लेकर उन्होंने कहा कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है। इसलिए मै ज्यादा कुछ नहीं बोल सकता। उन्होंने कहा कि मैं दस साल तक भारतीय महिला कुश्ती टीम का कोच रहा हूं। मेरे कार्यकाला में इस तरह की कोई बात सामने नहीं आई थी। अगर किसी के साथ गलत हुआ है तो उसका सच सामने आना चाहित। हम ज्यादा से ज्यादा कुश्ती के विकास के लिए काम करते हैं। कुश्ती ही एक ऐसा गेम हैं, जिमसें अधिक मेडल आते हैं। चौथा ओलंपिक है और हम लगातार मेडल जीत रहे हैं। भारत में ऐसा काई अन्य गेम नहीं है जहां लगातार मेडल मिल रहे हैं।