हरदा – ग्राम नौसर के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, आग लगने से चार लोग जिन्दा जले।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

बुधवार सुबह करीब 7 बजे जिले के ग्राम नौसर के पास एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिसमे आग लगने के कारण कार मे सवार चार लोगो की जलने से घटनस्थल पर ही मौत हो गई। सुचना मिलते ही टिमरनी मौक़े पर पहुंची और फायर बिग्रेड की मदत से आग बुझाई और ग्रामीणों की मदत से शवों को बाहर निकालकर टिमरनी अस्पताल भिजवाया। टिमरनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोस्टमार्टम कर सभी के शव परिजनों को सौंप दिए गए।
टिमरनी SDOP आकांक्षा तलया ने बताया की बुधवार सुबह कार सवार चारो लोग नसरुल्लागंज थाना क्षेत्र के ग्राम दीपगांव से शादी समारोह से लौट रहे थे। तभी करताना चौकी के पास ग्राम नौसर मे कर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिस करा कार मे आग लगी और कार मे सवार चारो लोग जलकर राख़ हो गए।चारो मृतक एक ही गांव के निवासी है। चारो की कार के अंदर जलने से मौत हो गई है। मृतको मे राकेश पिता महेश कुशवाहा, शिवानी पति राकेश कुशवाहा, अखिलेश पिता महेश कुशवाहा एवं आदर्श पिता गोलू चौधरी शामिल है।