हरदा – होमगार्ड व SDERF के जवानो द्वारा दिया जा रहा आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

बारिश शुरू होने से पहले जिला प्रशासन द्वारा बाढ़, आपदा से निपटने की तैयारियां शुरू कर दी गई है जिसमे SDERF के जवानो द्वारा सभी तहसील मुख्यालयों पर आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया जाने लगा है। आपदा जोख़िम नियुनिकरण के अंतर्गत आपदा से बचाव एवं प्रबंधन हेतु होमगार्ड प्लाटून कमांडर रक्षा राजपूत द्वारा रहटगांव तहसील कार्यालय के स्टॉफ को आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण दिया गया।
होमगार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमाणडेन्ट मयंक कुमार जैन ने बताया की SDERF की प्रशिक्षित एवं अनुभवी टीम द्वारा होमगार्ड 60 एवं SDERF के 10 जवानो को प्रशिक्षण दिया जा चूका है साथ ही तीन तहसील कार्यालयों के स्टॉफ को प्रशिक्षण दिया गया है। जिसमे बाढ़ में बचाव के तरीके, शारीरिक चोटों का अस्पताल पूर्व उपचार, तात्कालिक स्ट्रेचर बनाना, सर्प दंश, भूकंप के दौरान बचाव, आग से बचाव एवं अग्नि शमन यंत्र का प्रयोग आदि विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।