हरदा – कृषि मंत्री के बयान पर पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने किया पलटवार, मंत्री पर कि FIR की मांग।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

विगत दिनों मध्यप्रदेश शासन के कृषि मंत्री कमल पटेल ने एक बयान जारी कर कहा था कि कांग्रेस द्वारा नारी सम्मान योजना के फॉर्म भरवाए जा रहे जो गलत है इसका विरोध करते हुए इन फॉर्म कि होली जलाकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर एफ आई आर दर्ज करवाने कि बात कही थी जिस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पंवार ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने समस्त माताओं–बहनों के सम्मान में नारी सम्मान योजना जो कि, सभी माताओं बहनों को 1500 रुपए प्रति माह एवं 500 रुपए में गैस टंकी देने का वचन दिया, और हमारे कांग्रेसी साथी जो इस तपती दोपहरी में माताओं–बहनों को इस योजना का लाभ दिलवाने के लिए घर–घर जाकर फार्म भरवा रहे है। नारी सम्मान योजना से मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार एवं कृषि मंत्री कमल पटेल की जमीन खिसकती दिख रही है। इसकी बौखलाहट में कमल पटेल ने कहा कि, कांग्रेस नेताओ पर एफआईआर कराऊंगा। कमल पटेल आपमें हिम्मत है तो हम सब कांग्रेसी तैयार है, कौन–कौन पर आप एफआईआर करवाना चाह रहे है। पंवार ने आगे कहा कि, माताओं बहनों एवं किसानों के हित में कमल नाथ जी द्वारा लिए गए निर्णय कमल पटेल और उनकी भाजपा सरकार को हजम नही हो रहे है। मैं पूछता हूं कमल पटेल आप और आपकी सरकार ने 18 वर्षों में माताएं–बहनें क्यों याद नहीं आई। एफआईआर तो आप पर होना चाहिए, क्योंकि आपने लाडली बहना योजना के नाम से आपने सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर माताओं–बहनों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पर मजबूर किया और हजारों फार्म भरवाए किंतु इसका लाभ बमुश्किल 10% माताओं–बहनों को मिलता दिख रहा है। मध्यप्रदेश की माताएं–बहनें, किसान भाइयों और नौजवानों से आपने कई खोखले वादे किए, अनेकों खोखली घोषणाएं की जिनका धरातल पर कोई पता नहीं है। न ही किसानों की आय दुगुनी हुई, न गरीबों के पक्के मकान बने और न ही करोड़ों युवाओं को रोजगार मिल सका। पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पंवार ने बताया कि, आज बारिश आने का एक माह बचा है, कमल पटेल रोज सड़को का भूमिपूजन कर जनता को झूठा आश्वासन दे रहे है। इनके पास कोई जादू की छड़ी नहीं है, जो काम इनसे 18 वर्षों में नहीं हुए वो एक माह में कैसे कर देंगे। जब जब चुनाव आता है कमल पटेल की घोषणाएं एवं भूमिपूजन चालू हो जाते है। मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि, अपने हरदा में 25 वर्षों में कौन से काम किए है, उनसे हमे और हरदा की जनता को अवगत करा दें। सुबह उठते हो शाम तक अनेकों घोषणाएं कर देते हो और दिन भर में क्या क्या घोषणा करते हो आपको स्वयं ही याद नहीं रहती है।