हरदा – इस बात के लिए कलयुगी बेटे ने माँ को उतार दिया मौत के घाट।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

विगत दिनों हरदा जिले के सिराली थाना अंतर्गत ग्राम रिछाड़िया मे घर के अंदर संदिग्ध अवस्था में महिला की लाश मिली थी। सिराली पुलिस ने इस मामले मे बड़ी सफलता हासिल की है। महिला का बेटा ही निकला माँ का हत्यारा। सिराली थाना प्रभारी मदन पंवार ने बताया की रिछाड़िया निवासी मीरा बाई पति शिवकरण कोरकू उम्र 40 वर्ष की लाश घर मे होने की सूचना मिलने पर सिराली पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। इसके बाद मर्ग क़ायम कर मामले को गंभीरता से लेते हुए जाँच की गई। जिसमे पाया गया की मृतिका का लडका रामकरण कोरकू उम्र 21 साल काम धंधा नहीं करता था तथा शराब पीने का आदी था एवं अपनी माँ से लड़ाई झगडा करता रहता था एवं घर से मोटरसाईकल ले जाकर कहीं भी आवारा घूमता फिरता रहता था। घटना के एक दिन पूर्व भी रामकरण अपने घर की मोटरसाइकिल लेकर बिना बताए कहीं चला गया था जो देर रात में घर वापस आया तो इस बात पर से रामकरण एवं उसके पिता शिवकरण व माँ मीराबाई में लडाई झगडा हुआ था। अगले दिन फिर सुबह रामकरण मोटरसाइकिल लेकर कहीं जाने लगा था तो माँ मीराबाई ने उसे मोटरसाइकिल ले जाने से मना कर दिया था बाद मे रामकरण के पिता शिवकरण उसके बड़े लड़के रामनिवास के साथ मोटरसाइकिल लेकर चला गया था। घर पर मृतिका मीराबाई व रामकरण ही थे जो फिर किसी बात पर से रामकरण का अपनी माँ से विवाद हुआ और गुस्से में उसने घर मे रखी रस्सी से माँ मीराबाई का गला घोंटकर हत्या कर दी और घर में पीछे दरवाजे में ताला लगाकर बाहर पलंग पर सो गया। मृतिका की पीएम रिपोर्ट में भी मृत्यु का कारण दम घुटने से मौत होना बताया है। अतः आरोपी रामकरण के विरूद्ध धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आज गुरुवार को विवेचना के दौरान आरोपी रामकरण कोरकू को गिरफ्तार कर उससे घटना में उपयोग की गई रस्सी एवं ताला की चाबी भी जप्त की गई। आज उसे जिला न्यायालय मे पेश किया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया। इस दौरान कार्यवाही में थाना प्रभारी मदन पवार, उप निरीक्षक प्रकाश सोलंकी, उप निरीक्षक, संदीप पवार, सहायक उप निरीक्षक पूनमचंद्र साहू, आरक्षक शुभम, सुनील, रवींद्र, राकेश कुमरे, ड्रायवर आरक्षक रामशकर तिवारी का विशेष सहयोग रहा है।