मध्यप्रदेशलाइफस्टाइलहरदा
हरदा – ग्वाल नगर सब स्टेशन से जुड़े क्षेत्रो में 25 जून को रहेगी बिजली कटौती।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंधक ने बताया कि विधुत वितरण केन्द्र हरदा शहर जोन के अंतर्गत 33/11 केव्ही ग्वाल नगर सब स्टेशन पर 33 केव्ही लाईन / सबस्टेशन पर रख-रखाव कार्य के कारण 25 जून को सुबह 8:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक जिला पंचायत फीडर, गुर्जर बोर्डिंग फीडर, व इंडस्ट्रियल फीडर से संबंधित क्षेत्र में बिजली कटौती रहेगी। कार्य की आवश्यकता को देखते हुए समय घटाया बढ़ाया जा सकता है।