हरदा – पेड़ से गिरने पर 50 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत, डॉ. ने पीएम कर शव परिजनों को सौपा।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

मंगलवार शाम को ग्राम सेमरुड़ मे पत्ती तोड़ने पेड़ पर चढ़ा व्यक्ति निचे गिरकर घायल हो गया जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार खंडवा जिले के किल्लोद थाना अंतर्गत ग्राम सेमरुड़ निवासी भारत पिता हब्बूसिंग कोरकू उम्र 50 वर्ष मंगलवार को पत्ती तोड़ने पेड़ पर चढ़ा था उसी दौरान वह पेड़ से निचे गिरकर घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए हरदा जिला अस्पताल लाया गया। जहा उसकी हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर भोपाल रैफर कर दिया। जिसकी रास्ते मे मौत हो जाने के कारण उसे वापस हरदा जिला अस्पताल लाया गया। इसके बाद अगले दिन बुधवार को डॉक्टर ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को शौप दिया। इस बिच मृतक के परिजनों को पोस्टमार्टम करवाने के लिए जिला अस्पताल मे करीब 11 बजे तक इंतजार करना पड़ा। मृतक के बेटे विनोद ने बताया कि वह सुबह से डॉक्टर का इंतजार कर रहे हैं लेकिन डॉक्टर की लेटलतीफी के कारण पोस्टमार्टम नहीं होने से परिजन परेशान होते रहे।