मध्यप्रदेशशिक्षाहरदा
हरदा – ग्राम आलनपुर के किसान की बेटी प्रीति खेरवा ने CA बनकर जिले का नाम किया रोशन।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

हालही मे द इंस्टिट्यूट ऑट चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा सीए इंटरमीडिएट और सीए फाइनल के रिजल्ट घोषित किये गए है। सीए फाइनल करने वालों में हरदा जिले के एक छोटे से गांव आलनपुर के किसान भैयालाल खेरवा की बेटी प्रीति खेरवा ने सी ए बनकर अपने माता-पिता, परिवार, गांव सहित जिले का नाम प्रदेश मे रोशन किया हैं। इस उपलब्धि पर प्रीति के परिजनों, परिवार वालों व ग्रामवासियो द्वारा मिठाई खिलाकर बधाई व शुभकामनायें दी। साथ ही मध्यप्रदेश शासन के कृषि मंत्री कमल पटेल द्वारा फोन पर बधाई प्रेषित की गई।