हरदा – चैन स्नेचिंग मामले मे नाराज अधिवक्ता संघ ने एसपी कार्यालय का घेराव कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

विगत 4 जुलाई को अधिवक्ता रेखा चौहान के गले से एक चोर सोने की चैन छीनकर भाग निकला था। 3 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला जिसे नाराज अधिवक्ता संघ ने शुक्रवार को एस पी कार्यालय पहुँच कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेस्वरी महोबिया को एक ज्ञापन सौंपा है। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अमर यादव ने कहा कि चेन स्नेचिंग की घटना का सीसीटीवी फुटेज मिलने के 3 दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होना पुलिस के लिए बड़ी शर्म की बात है जो पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी साथी अधिवक्ता रेखा चौहान अपने घर से कोर्ट आ रही थी। इस दौरान स्टेट बैंक के सामने एक बदमाश उनके गले से 65 हजार रूपये कीमती सोने की चेन छीनकर भाग गया। जिस स्थान पर यह घटना हुई है वहां नगर पालिका के द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरे भी बंद है। उन्होंने पुलिस से आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।