मध्यप्रदेशसामाजिकहरदा
हरदा – राठौर समाज धूमधाम से मनाएगा शिरोमणि वीर दुर्गादास राठौर की 385 वीं जंयती।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

हरदा जिला मुख्यालय पर राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की 385 वीं जयंती 13 अगस्त को धूमधाम से मनाई जाएगी। समाज के नगर अध्यक्ष अध्यक्ष दुर्गेश राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि राठौर समाज द्वारा जयंती मनाने के लिए एक बैठक का आयोजन छिपानेर रोड स्थित मांगलिक भवन पर किया गया। जिसमे सभी सामाजिक बंधुओं ने जयंती मनाने का निर्णय लिया। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 13 अगस्त को सुबह सामाजिक लोगों द्वारा जीपी मॉल के पास दुर्गादास राठौर जी की छतरी पर पहुंचकर माल्यार्पण किया जाएगा इसके पश्चात वाहन रैली समाज के मांगलिक भवन पहुंचेगी जहां पर सामाजिक लोगों के द्वारा वीर शिरोमणि के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। कार्यक्रम में महिलाएं एवं बच्चो के द्वारा चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा।