मध्यप्रदेशसामाजिकहरदा
हरदा – श्री हरियाणा गौड़ ब्राम्हण समाज की महिलाओं ने हरियाली तीज पर राम मंदिर मे किए भजन।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

श्रावण मास के दौरान मंदिरों में अनेक धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। मंदिरों में भजन-कीर्तन, रामायण पाठ आदि का आयोजन चल रहा है। इसके तहत शहर की कुसुम कुंज कालोनी में स्थित श्रीराम मंदिर मे श्री हरियाणा गौड़ ब्राम्हण समाज की महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन किए गए। जानकारी के अनुसार सुबह से शाम तक धर्मशाला में कार्यक्रमों का दौर चलता रहा। भजन-कीर्तन के दौरान समाज की कन्याओं ने नृत्य भी किए। वहीं नन्हे मुन्ने बच्चे राधा-कृष्ण की वेश-भूषा में शामिल हुए। धर्मशाला में समाज की महिलाओं की धूम रही।