
हरित वृक्ष पर्यावरण के संरक्षक हैं जो दूषित गैसों को सोखकर प्राणवायु आक्सीजन उत्सर्जित करते हैं।
लायन्स क्लब हरदा सिटी द्वारा अपने पौधारोपण अभियान के दूसरे चरण में लायन अंजू भायरे के फार्म हाउस पर 21 फलदार वृक्षों का पौधारोपण किया। लायन क्लब की बैठक में इस वर्ष के पौधरोपण हेतु दो मानक तय किये है। पहला पौधारोपण सुरक्षित केम्पस में हो, दूसरा इसकी समुचित देखभाल हो। इस सत्र में कुल 251 पौधारोपण का संकल्प लिया गया है। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष योगेश दुबे, सचिव अमित तोषनीवाल, गणेश टाक, सुनील भायरे, शुभम बंसल, रेखा पटेल, अंजू भायरे, संतोष गुर्जर, शीरिष अग्रवाल, डॉ विश्वनाथ, विकास जैन, अभय अग्रवाल आदि लायन सदस्य उपस्थित रहे।