हरदा – विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर 10 सितंबर को आयोजित होगा अखिल भारतीय कवि समागम एवं सम्मान समारोह।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

श्री नर्मदा आव्हान सेवा समिति हरदा इकाई द्वारा विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर निशुल्क अखिल भारतीय कवि समागम एंव सम्मान समारोह का आयोजन रविवार 10 सितंबर को किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक जयकृष्ण चांडक ने बताया की कार्यक्रम में देश के 6 राज्यों से राष्ट्रीय स्तर एवं प्रदेश स्तर के 75 कवियों की शानदार प्रस्तुति होगी। इस अवसर पर सभी कवियों का सम्मान भी किया जायेंगा। कार्यक्रम संयोजक मंडल के शिरीष अग्रवाल, लोमेश गौर, कपिल दुबे ने बताया की कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि कृषि मंत्री कमल पटेल, अध्यक्षता म.प्र.साहित्य अकादमी के निदेशक डाँ. विकास दवे एंव समाजसेवियो की उपस्थिति मे माहेश्वरी मांगलिक भवन हरदा में रविवार 10 सितंबर को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक किया जाऐगा। समिति सचिव केप्टिन किशोर करैया ने बताया कि नर्मदांचल ने देश को अनेक ऐसे कवि साहित्यकार दिए जिन्होंने राष्ट्रीय,अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस माटी को अपनी लेखनी से गौरवान्वित किया है, उन यशस्वी रचनाकारों को बहुमूल्य अवदान के लिए अलंकृत किया जावेगा।