मध्यप्रदेशहरदाहादसा
हरदा – इंदौर बैतूल नेशनल हाइवे पर ग्राम अबगांव के तेज रफ़्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे पर ग्राम अबगांव के पास तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें 7 से 8 यात्रियों को मामूली चोट आई है जिन्हे उपचार के लिए हंडिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। बस में सवार यात्री निशिता ने बताया कि वह हरदा से खातेगांव जा रही थी इसी दौरान ड्राइवर तेज गति से बस चला रहा था। इस कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिन लोगो को चोट आई है उन्हें अस्पताल भेजा गया है। सूचना मिलते ही हंडिया पुलिस घटनास्थल पहुंची और यात्रियों को दूसरी बस में बैठाकर रवाना किया। इसके बाद क्रेन मशीन से बस को सीधा किया गया।