हरदा – वनांचल क्षेत्र के सैकड़ो आदिवासियों ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

वनांचल क्षेत्र में पक्की सड़क की सुविधा नही होने से नाराज वनांचल क्षेत्र के सैकड़ो आदिवासियों ने कलेक्ट्रेट गेट पर बैठ कर जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के 75 साल बाद भी आजतक गांव में पक्की सड़क पानी और बिजली की सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकी। ग्रामीणों ने बताया कि जुनापनी से मुख्य मार्ग तक 20 किलोमीटर सड़क नही होने से बारिश में कीचड़ हो जाता है जिससे गांव से शहर पैदल आना जाना मुश्किल हो जाता है। बारिश में अगर कोई बीमार हो जाता है तो उसे अस्पताल लेजाने तक सुविधा नहीं मिलती जिससे डिलेवरी वाली महिलाओ कि रास्ते में ही डिलेवरी हो जाती और कभी कभी सुविधा के आभाव में जच्चा बच्चा कि मौत भी हो जाती है। वनांचल क्षेत्र में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने 7 सितंबर से वनांचल क्षेत्र में धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर कार्यालय का घेराब किया। करीब दो घंटे चले धरना प्रदर्शन के बाद संयुक्त कलेक्टर के सी परते द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन ख़त्म किया गया।