मध्यप्रदेशमानवसेवाहरदा
हरदा – देवीधाम सलकनपुर जाने वाले श्रद्धालुओं को अबगांव कला के समाजसेवी द्वारा कराया जा रहा फ़लाहार।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

देवीधाम सलकनपुर दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं को अबगांव खुर्द के समाजसेवी द्वारा फलाहार एवं नाश्ता वितरण किया जा रहा। अबगांव खुर्द निवासी अंकित चोयल एवं सुनील गोल्या ने जानकारी देते हुए बताया की प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी गांव के उनकर एवं अन्य समाजसेवियों द्वारा फलाहार एवं नाश्ता वितरण किया जा रहा। यह कार्यक्रम श्राद्ध पक्ष की बारस से शुरू कर देते है। नवरात्रि के पहले चाय एवं नाश्ता कराया जाता है एवं नवरात्रि के बाद फलहार, खिचड़ी एवं खीर वितरण की जाती है।