मध्यप्रदेशहरदा
हरदा – नशे में धुत युवक ने नर्मदाजी में दो बार लगाई छलांग होमगार्ड के जवानों ने बचाकर पहुंचाया अस्पताल।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

नशे में धुत एक युवक ने नर्मदा नदी में दो बार चलांग लगा दी जिसे होमगार्ड के जवानो ने बचाकर हंडिया के समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। होमगार्ड कमांडेंट रक्षा राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिन हंडिया निवासी नीलेश पिता शिवप्रसाद उम्र 19 वर्ष ने शराब के नशे में हंडिया नेमावर नर्मदा नदी पर बने पुल से छलांग लगा दी जिसे रिद्धेश्वर घाट पर तैनात होमगार्ड के जवान अशोक नागले और जितेंद्र सिंह ने डूब रहे युवक को बचा लिया। इसके कुछ देर बाद युवक दोबारा पुल पर चढ़ा और फिर नर्मदाजी में छलांग लगा दी जिसे जवानों ने बचाकर हंडिया अस्पताल पहुंचा है। जहां डॉक्टर ने उसे प्राथमिक उपचार देकर भर्ती कर लिया।