हरदा – आरती ज्वेलर्स का संचालक हरिओम सोनी बीच बाजार में कर रहा अवैध निर्माण नपा से स्वीकृत 24.97 वर्गमीटर पार्किंग स्थल मौके पर लापता।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस
आरती ज्वेलर्स के संचालक हरिअेाम सोनी तथा संगीता सोनी द्वारा नगर पालिका से व्यसायिक/ रहवासी निर्माण कार्य की अनुमति जून माह में ली थी। जिसमें हरिओम सोनी को 24.97 वर्गमीटर पार्किंग तथा संगीता सोनी को स्वीकृत नक्शे में 24.97 वर्गमीटर पार्किंग के लिये जगह छोड़ना थी। लेकिन मौके पर बन रहे निर्माण कार्य में ऐसी कोई भी पार्किंग की जगह नहीं छोड़ी गई हैं। जिसकी शिकायत खेड़ीपुरा के रहने वाले जावेद खान ने नगरीय प्रशासन विभाग के उच्च अधिकारियों से लेकर कलेक्टर तक को की हैं। जावेद खान ने बताया कि वैसे ही शहर यातायात व्यवस्था बुरी तरह से खराब है ऐसी स्थिति में नगर पालिका के मानकों का पालन न करने से यातायात बुरी तरह से प्रभावित होगा। उन्होंने बताया घंटाघर क्षेत्र अति व्यस्ततम क्षेत्र है ऐसी आरती ज्वेलर्स दुकान के सामने सड़कों पर पार्किंग कर दी जाती है जिससे यातायात बाधित होता हैं। व्यवसायिक टैक्स होगा चोरी जावेद खान ने बताया कि हरिओम सोनी और संगीता सोनी द्वारा ली गई अनुमति को जोड़ दिया जाए तो 50 वर्गमीटर पार्किंग की जगह के लिये छोड़ना थी लेकिन मौके पर बन रहे निर्माण में कोई पार्किंग नहीं छोड़ी गई। वहीं पार्किंग स्थल पर बन रहे निर्माण कार्य का व्यवसायिक टैक्स चोरी किया जाएगा। जिससे नगर पालिका के राजस्व को नुकसान होगा।
बिगड़ जाएगी यातायात व्यवस्था आरती ज्वेलर्स के आसपास कहीं पर भी सरकारी पार्किंग की व्यवस्था नहीं हैं। जिससे दुकान पर पहुंचने वाले ग्राहकों द्वारा बीच सड़क पर ही वाहन खडे कर दिये जाते हैं। जिससे वहां से आने जाने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। शिकायतकर्ता जावेद खान ने बताया कि यदि नगर पालिका के अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई तो संबंधित के खिलाफ कलेक्टर न्यायालय में प्रकरण पेश किया जाएगा। शिकायतकर्ता जावेद खान का कहना है की आरती ज्वेलर्स के संचालक हरिओम सोनी तथा संगीता सोनी द्वारा नपा से स्वीकृत नक्शे के विपरित निर्माण कार्य किया जा रहा हैं। जिसमें 24.97 वर्गमीटर पार्किंग स्पेस हरिओम सोनी तथा 24.97 वर्गमीटर पार्किंग स्पेस संगीता सोनी को स्वीकृत है लेकिन मौके पर निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा है जिससे शहर की यातायात व्यवस्था बिगड़ जएगी। इधर नगर पालिका के इंजिनियर शिवम चौरसिया ने कहा की शिकायतकर्ता की शिकायत मिली हैं। हरिओम सोनी और संगीता सोनी द्वारा निर्माण कार्य शुरु करने के पहले जानकारी नपा को नहीं दी हैं। स्वीकृत निर्माण में हरिओम सोनी को 24.97 वर्गमीटर तथा संगीता सोनी को 24.97 वर्गमीटर जगह पार्किंग जगह छोड़ना थी। दो अलग अलग अनुमतियां है दो अलग – अलग भवन निर्माण होना चाहिए। इस मामले मे जब आरती ज्वेलर्स के संचालक हरिओम सोनी से चर्चा की गई तो उन्होंने इस संबंध में किसी भी प्रकार की चर्चा करने से मना कर दिया।