हरदा – अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मलेन हरदा शाखा ने जरुरतमंद बालिका का किया कन्यादान।
मो. अशफाक रिगल, 9926345450

मो. अशफाक रिगल, हरदा एक्सप्रेस…
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन हरदा शाखा द्वारा एक जरूरतमंद बालिका का कन्यादान किया गया। जानकारी देते हुए शाखा अध्यक्ष सुधा अग्रवाल नें बताया की संस्था इसके पूर्व 13 जरूरतमंद बच्चियों का कन्यादान कर चुकी है और आगे भी जैसे जैसे जरूरतमंद बच्चियों की खबर आती जाएगी उनका भी कन्यादान किया जाएगा। वही शाखा सचिव सारिका सराफ नें बताया की बच्चि को शादी का जरूरी सामान दिया गया जिसमें रुपए, साड़ियां, बैग, क्राकरी सेट, बर्तन सेट, पायल -बिछिया, टिफिन, मेकअप सेट, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, कॉस्मेटिक्स, मिठाई एवं अन्य जरूरी सामान सभी शाखा सदस्यों के सहयोग से दिया जा रहा है। वही शाखा की सदस्य सुषमा अग्रवाल के घर पर कन्यादान हुआ। कोषाध्यक्ष ज्योति जैन नें बताया कन्यादान आध्यात्मिक समिति द्वारा किया गया।
कन्यादान में मनोरमा अग्रवाल, साधना जैन, सुषमा अग्रवाल, सजनी चांडक, सीमा जैन, सुनीता अग्रवाल, सुधा हेड़ा आदि उपस्थित रही।