हरदा – नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के सुचारु संचालन के लिए बीआरसी कार्यालय मे बैठक हुई आयोजित।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
नवभारत साक्षरता कार्यक्रम को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए खिरकिया के बीआरसी कार्यालय मे बीआरसी रमेश पटेल एवं जिला सह समन्वयक साक्षरता मुकेश शर्मा एवं विकासखंड सह समन्वयक साक्षरता सुनील सोंधिया की उपस्थिति में एक बैठक का आयोजन किया गया। राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अध्याय 21 के प्रावधानों के अनुसार प्रदेश में साक्षरता दर बढ़ाने हेतु 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के असाक्षरों को जो औपचारिक शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाए हैं जिनके पास साक्षरता का कोई प्रमाण पत्र नहीं है ऐसे व्यक्ति को नवसाक्षर करने के लिए नवभारत साक्षरता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में प्रौढ़ शिक्षा को सभी के लिए शिक्षा नाम से परिवर्तित किया गया है। नवभारत साक्षरता कार्यक्रम स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता शैक्षणिक कार्य का ही भाग है। बीआरसी रमेश पटेल ने सभी उपस्थित जन शिक्षक एवं संकुल सह समन्वयको सम्बोधित करते हुए कहा कि नवभारत साक्षरता कार्यक्रम 2011 की जनगणना के आधार पर विकासखंड खिरकिया में 205 सामाजिक चेतना केंद्रों पर संचालित किया जा रहा है। 2011 की जनगणना का लक्ष्य मानकर समस्त ग्राम बसाहट शहरी क्षेत्र में असाक्षरों का सर्वे का कार्य सत प्रतिशत पूर्ण कर सामाजिक चेतना केंद्रों का संचालन किया जाए एवं अक्षर पोथी से अक्षर साथी द्वारा असाक्षरों को साक्षर बनाने की कार्य योजना बनाई जाए। साथ ही जिला सह समन्वयक मुकेश शर्मा ने कहा कि असाक्षर की परीक्षा फरवरी माह के द्वितीय सप्ताह में आयोजित की जाएगी जिसका विकासखंड खिरकिया को राज्य के द्वारा दस हजार का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए प्रयास करें सभी प्राथमिक माध्यमिक हाई स्कूल प्रधान पाठकों नोडल शिक्षकों को सर्वे कार्य पूर्ण कर अक्षर साथी की सहायता से सामाजिक चेतना केंद्रों का संचालन किया जाए एवं सभी जन शिक्षक संकुल सह समन्वयक एवं विकासखंड अकादमिक सामान्य सभी मॉनिटरिंग करें। समस्त ग्राम पंचायत में पुस्तक घर बनाए गए हैं वहां पर सामाजिक चेतना केंद्र का प्रारंभ किया जावे शासकीय शाला भवन एवं ग्राम पंचायत में भी सामाजिक चेतना केंद्र का संचालन किया जाए। जिले के 50 ग्रामों को पूर्ण साक्षर किया जाना है जिन ग्रामों में असाक्षरों की संख्या कम है उन ग्रामों को चयनित कर सामाजिक चेतना केंद्र प्रारंभ किया जावे और अन्य मॉनिटरिंग के साथ नवसाक्षर केंद्रों की भी मॉनिटरिंग की जावे उपस्थित समस्त जन शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनोज झिंगन एवं समस्त जन शिक्षक संकुल सह समन्वयक विकासखंड अकादमीक समन्वयक उपस्थित थे।