जागरूकतामध्यप्रदेशहरदा
हरदा – यातायात पुलिस ने स्कूल मे विधार्थियो को यातायात नियमों कि दी जानकारी।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत यातायात पुलिस द्वारा शहर के स्कूल और कोचिंग संस्थानों में विधार्थियो को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। यातायात थाना प्रभारी संदीप सुनेस ने बताया कि पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत यातायात पुलिस द्वारा आज हरदा शहर के सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विधार्थियो को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।

जिसमे नशा करके वाहन न चलाने, हेलमेट पहनकर बाइक चलाने और सीट बेल्ट बांधकर कार चलाने की समझाइश दी। इस दौरान स्कूल के शिक्षक, यातायात थाना प्रभारी सहित हमराह स्टॉफ मौजूद रहा।