हरदा – पटाखे हादसे मे एक और मौत, 8 वर्षीय मासूम नें उपचार के दौरान तोड़ा दम।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
विगत दिनो हरदा मे हुए भीषण फैक्ट्री हादसे में घायल एक 8 वर्षीय मासूम कि भोपाल मे उपचार के दौरान मौत हो गई। अब मृतको कि संख्या 12 से बढ़कर 13 हो गई। आपको बता दे कि मंगलवार को हरदा – मगरधा रोड पर बैरागढ़ स्थित पटाखा फैक्ट्री में एक के बाद एक कई ब्लास्ट हुए थे। जिसमे कई लोगो कि मौत हो गई। साथ ही धमाकों की चपेट में आने से कई राहगीर घायल हो गए एवं वाहन छत्तीग्रस्त हो गए। हादसे के धमाके कि गूंज पूरे शहर में सुनाई दी थी। हादसे में घायल 8 वर्षीय आशीष पिता संजय राजपूत की इलाज के दौरान भोपाल के एम्स अस्पताल में शुक्रवार को मौत हो गई। ब्लास्ट के बाद पत्थर पत्थर लगने से मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे पहले नर्मदापुरम जिला अस्पताल ले गए जहा से प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां आज शुक्रवार को मासूम कि उपचार के दौरान मौत हो गई।