हरदा – नहर विभाग की लापरवाही के कारण सैकड़ो किसानो की फसल सूखने की कगार पर, कल से किसान करेंगे भूख हड़ताल।
कपिल शर्मा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
रवि सीजन की तीसरी फसल मुंग के लिए किसानो को नहर से पानी की बहुत जरुरत है। यदि किसानो को नहर से तीसरा पानी नहीं मिला तो सैकड़ो किसानो की फसल सुख जाएगी और किसान बर्बाद हो जाएंगे। रेवापुर माइनर के कमांड एरिये मे पानी नहीं पहुंच रहा। जिससे किसान काफ़ी परेशान हो रहे है। किसान गोकुल मालव्या का कहना है की मुंग फसल के लिए तीसरे पानी की बहुत ज्यादा जरुरत है यदि पानी नहीं मिला तो सैकड़ो किसानो की फसल सुख जाएगी और वो बर्बाद हो जाएगे। रेवापुर माइनर के कमांड एरिये मे पानी नहीं पहुँचने के जिम्मेदार नहर विभाग के अधिकारी कर्मचारिय है। नहर विभाग के अधिकारियो की लापरवाही से किसानो के खेतो तक पानी नहीं पहुँच रहा। किसान गोकुल मालव्या ने कहा की यदि 24 घंटे मे नहर मे पानी नहीं पहुंचा तो ग्राम खामापड़वा और सुखरास के सैकड़ो किसान कल से भूख हड़ताल पर बैठेंगे। इस मामले मे रेवापुर माइनर के एसडीओ मौसम पोरते से बात करना चाहिए तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। इससे यह साफ जाहिर होता है की अधिकारी कितने लापरवाह होते है।