हरदा – सोनतलाई-झांझरी माइनर पर किसानो का अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी रहा जारी।
कपिल शर्मा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
सोनतलाई और झांझरी माइनर के किसानों को ग्रीष्मकालीन मूंग के लिए पानी नहीं मिलने से नाराज किसानो ने अब नहर किनारे रविवार से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है जो दूसरे दिन भी जारी रहा। किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहन बिश्नोई ने कहा की सोनतलाई झांजरी माइनर पर किसानों का धरना लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा लेकिन कोई भी अधिकारी किसानों की सुध लेने को तैयार नही है। रात को मौसम ख़राब होने के करण किसानों को परेशान होना पड़ा हल्की बारिश गरजना होती है आए दिन आकाशीय बिजली जगह जगह गिरने की सुचना मिल रही है। किसानों का कहना है की ज़ब तक पानी नही आएगा हम धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे।
आज सोमवार को धरने मे राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत टाले, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहन बिश्नोई, कृषि समिति के अध्यक्ष जनपद सदस्य अजय पाटिल, बालकिशन यादव, कैलाश यादव, विजय यादव, सतीश फूलरे, इंद्र कुमार फूलरे, हेमंत फूलरे, दीपक यादव, रविशंकर मुकाती, दिनेश फूलरे, किशोरी लाल राठौर, गणेश बांके, नर्मदा प्रसाद फूलरे, शिवनारायण कुल्हारे, हंसराज कुल्हारे सहित अन्य किसान साथी उपस्थिति थे।