हरदा – तीन मकानों मे एक सप्ताह पहले हुई चोरी कि सिटी कोतवाली ने अभी तक नहीं लिखी रिपोर्ट, आम लोगो को कैसे मिलेगा न्याय।
कपिल शर्मा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र कि बीबी सिटी कॉलोनी मे करीब एक सप्ताह पहले तीन मकानों मे ताले टूटे जहा से हजारो रूपये नगदी सहित सोने चांदी के जेवरात चोरी हो गए। जिसकी शिकायत पीड़ित परिवारों ने सिटी कोतवाली थाने मे कि लेकिन थाने मे उनसे शिकायती पत्र ले लिया पर मामला दर्ज नहीं किया। बी बी सिटी कॉलोनी निवासी दीपक मोहे, मनोज पाचौरे एवं प्रीतम राजपूत ने बताया कि विगत 18 – 19 मई कि रात उनके सुने मकानों मे अज्ञात चोरो ने ताला तोड़कर नगदी सहित सोने चांदी के जेवरात चुरा ले गए। जिसकी शिकायत उन्होंने सिटी कोतवाली थाने मे कि लेकिन पुलिस द्वारा पक्की एफ आई आर दर्ज नहीं कि गईं और ना ही मामले मे कोई कार्यवाही कि गईं। इससे पुलिस कि कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे है कि आखिर पुलिस इन आम लोगो कि एफ आई आर क्यों नहीं दर्ज करना चाहती है। कब ऐसे आम लोगो को न्याय मिल पाएगा।