हरदा – घर मे सो रहे दो सगे भाई बहन को सर्प ने काटा, भाई की मौत बहन की हालत गंभीर।
कपिल शर्मा, 9753508589

मो. अशफाक रीगल, जिला संवाददाता हरदा एक्सप्रेस…
हरदा जिले से दिल दहला देने वाली घटना आ रही है जहा दो सगे भाई बहन को सर्प ने काट लिया जिसमे भाई की मौत हो गई। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार टिमरनी थाना क्षेत्र के ग्राम निमाचा खुर्द निवासी रामफल बिल्लोरे बीती रात को खाना खाने के बाद अपने परिवार के साथ सो गए। इस दौरान रात करीब डेढ़ बजे के लगभग जहरीले सांप ने बेटी स्वाति उम्र करीब 11 साल के हाथ के अनूठे एवं बेटे नक्ष उम्र लगभग 8 साल के सिर में काट लिया। जिसके बाद बच्चों ने नींद खुलने पर परिजन को जगाया। इस दौरान उनके माता-पिता ने सांप को जाता देखा। जिसके बाद तत्काल दोनों भाई बहनों को टिमरनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। जहां से प्राथमिक उपचार देने के बाद डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया। जहां आईसीयू वार्ड में उपचार के दौरान सबसे छोटे बेटे नक्ष की मौत हो गई। वहीं स्वाति की हालत गम्भीर होने के कारण उसे भोपाल रेफर किया गया है। इधर जिला अस्पताल मे बेटे का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सोप दिया।