हरदा – कुमुद मुजाल्दे ने जीता वर्ल्ड चेम्पियनशिप कराटे गोल्ड मेडल।
कपिल शर्मा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
हरदा शहर की कुमुद मुजाल्दे ने वर्ल्ड फुना कोसी सोतोकान कराते अकैडमी ऑफ़ इंडिया नेशनल कराटे चैंपियनशिप मे इंदौर मे जीता गोल्ड मेडल। कराटे कोच नगमा खान ने बताया कि कुमुद मुजाल्दे ने वर्ल्ड फुना कोसी सोतोकान कराते अकैडमी ऑफ़ इंडिया नेशनल कराटे चैंपियनशिप जो की इंदौर में आयोजित हुई थी। जिसमें अलग अलग जिले के खिलाड़ियों ने भाग लिया। कुमुद ने कराटे चैंपियनशिप मे राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीता है। यह कराटे प्रतियोगिता 25 किलो भार मे इंदौर मे आयोजित हुई है। आपको बता दे की कुमुद के पिता सुभाष मुजाल्दे नर्मदापुरस्म के सिवनीमालवा थाने मे पदस्थ है जो हरदा के ही निवासी है। कुमुद कक्षा छटवीं की छात्रा है। कराटे प्रतियोगिता मे गोल्ड मेडल हासिल कर मां किरण व पिता सुभाष मुजाल्दे एवं हरदा जिले का नाम रोशन किया है। कुमुद की इस उपल्ब्धि पर स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाओं, मित्रो एवं परिजनों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।