29 जनवरी को खातेगांव मे लगेगा निःशुल्क मोतियाबिंद नेत्र शिविर।
कपिल शर्मा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
मोतियाबिंद मरीजों के लिए निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़, भोपाल द्वारा संचालित प्राथमिक नेत्र जांच केंद्र खातेगाँव के सहयोग से आगामी 29 जनवरी 2025 दिन बुधवार को किया जा रहा है। आंखों के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे सेवासदन संस्था के अनुभवी ऑप्टोमेट्रिस्ट, राजकुमार किरार द्वारा मरीजों के आंखों की जांच प्रतिदिन सेवा सदन आँख जाँच केंद्र खातेगांव में की जा रही है। अपनी आँखों की जाँच करवा कर अपना रजिस्ट्रेशन पक्का करे। जांच के दौरान मोतियाबिंद पाए जाने पर सेवा सदन की बस द्वारा मोतियाबिंद मरीजों को निशुल्क ऑपरेशन के लिए सेवा सदन बैरागढ़ भोपाल भेजा जाएगा। सभी मरीज आधार कार्ड की फोटो कॉपी मोबाइल नम्बर साथ लेकर सुबह 9 बजे सेवा सदन आँख जाँच केंद्र राजमाता सिंधिया काम्प्लेक्स मार्केटिंग सोसाइटी के सामने मेन रोड खातेगाँव पहुंचे। शिविर के दौरान खातेगाँव से मरीजों को बस द्वारा भोपाल भेजा जाएगा। सेवा सदन संस्था के डॉक्टरों की टीम द्वारा मरीजों के आंखों की निशुल्क जांच की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए राजकुमारकिरार:- 9754037081, सुनील लोवंशी:- 8966050973 से संपर्क कर सकते है।