MP :- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और जेट्रो अध्यक्ष ने की मध्यप्रदेश में जापानी निवेश पर विस्तृत चर्चा।
कपिल शर्मा, 9753508589
कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जापान एक्सटर्नल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (JETRO) के अध्यक्ष सुसुमु काताओका और उनके प्रतिनिधिमंडल के साथ टोक्यो के मिनाटो-कू में विस्तृत चर्चा की। बैठक में जापानी कंपनियों के मध्यप्रदेश में निवेश को लेकर संभावनाओं और सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भारत में जेट्रो के 5 कार्यालय नई दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु चेन्नई और अहमदाबाद हैं, लेकिन मध्यप्रदेश में इसका कोई कार्यालय नहीं है। उन्होंने जेट्रो को राज्य में एक कार्यालय स्थापित करने का प्रस्ताव दिया ताकि जापानी कंपनियों और राज्य सरकार के बीच संवाद और सहयोग को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश अपनी रणनीतिक स्थिति मजबूत बुनियादी ढांचे और अनुकूल औद्योगिक वातावरण के कारण जापानी निवेशकों के लिए एक आदर्श स्थान है। उन्होंने बताया कि राज्य “लो सेस्मिक ज़ोन” में आता है जिससे यहाँ निवेश की सुरक्षा और स्थिरता बनी रहती है। मुख्यमंत्री ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार सेमीकंडक्टर, AVGC (एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक्स), एक्सटेंडेड रियलिटी (XR), और ग्लोबल कैप्टिव सेंटर (GCC) क्षेत्रों के लिए विशेष नीतियाँ लेकर आ रही है, जिसका लाभ जापानी कंपनियाँ उठा सकती हैं। उन्होंने उल्लेख किया कि टीसीएस, इन्फोसिस, एलटीआई माइंड-ट्री जैसी देश की प्रमुख आईटी कंपनियाँ पहले से ही राज्य में कार्यरत हैं। साथ ही यह भी कहा कि राज्य में ऑटोमोबाइल और ऑटो कंपोनेंट निर्माण के लिए अनुकूल माहौल मौजूद है। उन्होंने कहा कि यदि एक प्रमुख पैसेंजर कार निर्माता मध्यप्रदेश में निवेश करता है तो राज्य का यह सेक्टर और सुदृढ़ हो जाएगा। उन्होंने जेट्रो से इस दिशा में सहयोग की अपेक्षा जताई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जेट्रो प्रतिनिधिमंडल को 24-25 फरवरी 2025 को भोपाल में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने का आमंत्रण दिया। उन्होंने जेट्रो को जापानी कंपनियों के साथ इस समिट में भाग लेने और राज्य में निवेश के अवसरों का मूल्यांकन करने का सुझाव दिया।