क्राइममध्यप्रदेशहरदा
हरदा – पोस्ट ऑफिस चौराहे पर पोहे जलेबी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति पर मनचले युवक ने धारधार हतियार से किया जानलेवा हमला।
कपिल शर्मा, 9753508589
मो. असफाक रीगल, संवाददाता हरदा एक्सप्रेस…
शहर के पोस्ट ऑफिस चौराहे पर पोहे जलेवी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति पर एक मनचले युवक ने धारधार हतियार से जानलेवा हमला कर दिया जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति थाने पहुंचा जिसे पुलिस ने तत्काल जिला अस्पताल मे भर्ती करवाया। घायल व्यक्ति रोहित अग्रवाल ने बताया की आज बुधवार को रोजाना की तरह आज भी पोहे जलेवी का ठेला लगाया था तभी मानपुरा निवासी एक युवक आया और नाश्ता करने के बाद मुझसे 500 रूपये मांगने लगा और माँ बहन की गंदी गंदी गालिया देने लगा इसके बाद उसने उसकी माँ को बुलाकर लाया फिर मेरी कालर पकड़ ली और धारधार हतियार से हमला कर दिया। जिससे रोहित के सिर मे गंभीर चोट आई जिस पर इधर जिला अस्पताल मे डॉक्टर ने करीब 5 से 6 टांके लगाकर उसे अस्पताल मे भर्ती कर लिया जहा उसका उपचार जारी है।