हरदा – ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, टिमरनी स्टेशन पर 2 घंटे खड़ी रही पुणे-दानापुर एक्सप्रेस।
कपिल शर्मा, 9753508589
राहुल जोशी, टिमरनी संवाददाता…
हरदा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहा पुणे दानापुर एक्सप्रेस का पहिया जाम हो जाने के कारण धुआँ निकलने लगा जिसे टिमरनी रेलवे स्टेशन पर रोका गया। पुणे दानापुर एक्सप्रेस करीब दो घंटे से अधिक समय तक टिमरनी रेलवे स्टेशन पर ख़डी रही जिससे यात्रियों का काफ़ी परेशनी उठानी पड़ी। हरदा रेलवे स्टेशन मास्टर आर के खरे ने बताया की पुणे से चलकर दानापुर जाने वाली ट्रेन नंबर 12149 खिरकिया स्टेशन से रवाना होने के बाद चारखेड़ा स्टेशन पर ट्रेन के ड्राइवर ने पहिये से धुआँ निकलते देख टिमरनी स्टेशन पर ट्रेन को रोक दी। उन्होंने बताया की पुणे दानापुर एक्सप्रेस को सुबह 9 बजकर 32 मिनिट पर टिमरनी स्टेशन पर रोका गया। टेक्निकल प्रॉब्लम होने के कारण पहिया आगे नहीं बढ़ पाया जिसके चलते स्लीपर कोच S-5 को ट्रेन से हटाकर यात्रियों को अन्य कोच मे बैठकर 11 बजकर 45 मिनिट पर इटारसी के लिए रवाना किया गया। इसमें किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। आपको बता दे की पुणे दानापुर एक्सप्रेस खंडवा के बाद खिरकिया स्टेशन पर रुकती है इसके बाद सीधे इटारसी रूकती है। ट्रेन का पहिया जाम हो जाने के कारण धुआँ निकलने लगा जिस कारण टिमरनी स्टेशन पर रोका गया। यदि ट्रेन को समय रहते नहीं रोका जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।