Bhopalधार्मिकमध्यप्रदेशराजनीतिहरदा
हरदा :- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल आएंगे हरदा, चिचोट कुटी मे 14 करोड़ कि लागत से बने वेदगर्भा घाट का करेंगे लोकार्पण।
कपिल शर्मा, 9753508589
कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल 4 फरवरी को हरदा जिले कि टिमरनी तहसील के ग्राम छोटी छीपानेर स्थित चिचोट कुटी मे 14 करोड़ कि लागत से बने वेदगर्भा घाट का लोकार्पण करेंगे। वैदिक विद्यापीठम से जुड़े निरंजन शर्मा ने बताया कि चिचोट कुटी माँ नर्मदा के किनारे लगभग 14 करोड़ रूपये कि लागत से बने करीब 700 मीटर लंबे वेदगर्भा घाट का लोकार्पण प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा 4 फरवरी नर्मदा जयंती के अवसर पर किया जाएगा। मंगलवार सुबह 9 बजे से नर्मदा जी पूजन के साथ कार्यक्रम कि शुरुआत होंगी। साथ ही 130 करोड़ के भूमिपूजन एवं करीब 185 करोड़ के लोकार्पण करेंगे। इस प्रकार करीब 315 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे।