क्राइममध्यप्रदेशसमस्यास्वास्थ्यहरदाहादसा

हरदा – झगडे मे बिच बचाव करने के दौरान गर्म पानी मे गिरने से झुलसा जिला अस्पताल मे उपचार जारी।

कपिल शर्मा, 9753508589

Harda Express

मो. असफाक रीगल, हरदा संवाददाता…
हरदा जिले के ग्राम कडोला उबारी में शनिवार की रात अपनी बुआ की बेटी की शादी में शामिल होने सीहोर जिले से आया एक युवक विवाद में बीच बचाव करने के दौरान धक्का लगने से गर्म पानी में गिर गया, जिससे उसके शरीर का आधा हिस्सा झुलस गया। फिलहाल उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि सीहोर जिले के रेहटी क्षेत्र के सेमरिया निवासी रोहित मर्सकोले नामक युवक शनिवार को अपनी बहन की शादी में शामिल होने ग्राम कडोला उबारी आया था। पुलिस ने बताया कि वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान किसी बात पर कुछ बारातियों के बीच विवाद होने लगा। मारपीट भी शुरू हो गई। जिसे देखते हुए बीच बचाव कर झगड़ा रोकने की. कोशिश की। इस बीच उसे किसी ने उसे धक्का दे दिया। जिससे वह चावल बनाने के लिए रखी कढाही के गर्म पानी में गिर गया। उसके परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर आए जहा डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर भर्ती कर लिया।

Add.


Harda Express

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button