मध्यप्रदेशहरदाहादसा
हरदा – बाइक से गिरकर 13 वर्षीय बालक की उपचार के दौरान हुई मौत, डॉक्टर ने पीएम कर शव परिजनों को सौपा।
कपिल शर्मा, 9753508589
ब्रजेश पाटिल, सिराली संवाददाता…
हरदा जिले के छीपाबड़ थाना अंतर्गत रुनझुन निवासी एक 13 वर्षीय बालक की बाइक से गिरकर उपचार के दौरान जिला अस्पताल मे मौत हो गई।
अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात को ग्राम रुनझुन निवासी विष्णु अटले अपने 13 वर्षीय बेटे शुभम के साथ छीपाबड़ बाजार आ रहे थे तभी छीपाबड़ के बाहर तालाब के पास शुभम अचानक बाइक से निचे गिरकर घायल हो गया जिसे खिरकिया के अस्पताल ले गए जहा से उसे हरदा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इधर हरदा जिला अस्पताल मे उपचार के दौरान शुभम की मौत हो गई। डॉक्टर ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। उधर परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।
